
वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में मजदूर की मौत
- Hindi Samaachar
- Feb 22, 2019
- 304 views
प्रयागराज थरवई के अंतर्गत गोमती नम्बर 40 के पास रेलवे लाइन पार करते समय साइकिल सवार मजदूर की मौत वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी । मृतक की पहचान विजय लाल उम्र 40 वर्ष हालिया लालगंज मिर्जापुर का निवासी हैं। युवक किसी आरओ प्लांट में मजदूरी करता था।सूचना मिलते ही थरवई पुलिस जीआरपी मोके पर पहुँच गयी ।
वीरेन्द्र कुमार बिन्दु
रिपोर्टर