
अयोग्य राजनीतिक उत्तराधिकार को दक्ष बनाता है पंचतंत्र,,प्रोफेसर सदा शिव कुमार द्विवेदी
- Hindi Samaachar
- Feb 22, 2019
- 200 views
वाराणसी राष्ट्र में अयोग्य उत्तराधिकार की समस्या भारतीय काव्य में प्रमुख चिंतनीय विषय रही है महाभारत रघुवंशम कृपा किरातार्जुनीयम् पंचतंत्र इत्यादि ग्रंथों में इस समस्या से उबारने के लिए उपाय बताए गए हैं राजनीति में यदि स्वास्थ्य व्यक्ति भी नेतृत्व को उचित राय दें तो स्वीकार करना चाहिए क्योंकि राजनीतिक जीवन में सलाह की भूमिका महत्वपूर्ण है सलाह यदि गलत हो तो विनाश निश्चित है यह बातें भारत अध्ययन केंद्र के समय अंक मुख्य अतिथि प्रोफेसर सदा शिव कुमार द्विवेदी ने केंद्र द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कार्यशाला पंचतंत्र में व्यवहारिक सिद्धांत के छठवें दिन बतौर मुख्य वक्ता व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्रों ने बार-बार सूचित किया है कि यदि बहुत मत अधर्म के पक्ष में हो तो राष्ट्र का विनाश निश्चित है कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रोफेसर श्री किशोर मिश्र डॉ मलय कुमार झा डॉ अमित कुमार पांडे अभिनंदन पति धीरज कुमार गुप्ता द्विवेदी शशि कुमार ईशान त्रिपाठी रितिका राजीव झा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला सचिव अनूप तिवारी ने किया
रिपोर्टर