
पूर्व कांग्रेस विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने सदस्यता ग्रहण करायी
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Feb 24, 2019
- 706 views
प्रकाश चंद्र शुक्ल की रिपोर्ट
मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के अहरौरा नगर स्थित पुराने पोखरा पर आज कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें अन्य दलों से छोड़कर लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया।
सदस्यता पूर्व विधायक मड़िहान पं ललितेश पति त्रिपाठी ने दिलाई।सदस्यता ग्रहण करने वालों में शहाबुद्दीन अहमद,आकाश अग्रहरि, प्रदीप सिंह पटेल दिलशाद अहमद शमीम अंसारी गोपाल दास गुप्ता शहनाज अहमद शाहिल जयंत ,भरत अग्रहरि तथा मुख्य रूप से रिसर्च विभाग के राष्ट्रीय सचिव गौरव कपूर जी , नागेन्द्र शंकर पाठक, रानू अग्रहरि ,अभिषेक अंकित त्रिपाठी, अमूल्य यादव , प्रीतम शुक्ला , हिमांशु गिरी चन्दन आदि प्रमुख हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद गुप्ता व संचालन मनोज अग्रहरि ने किया ।
रिपोर्टर