
वाराणसी में एक निजी हॉस्पिटल के विरोध में धरने पर बैठे अधिवक्ता
- Hindi Samaachar
- Feb 28, 2019
- 199 views
वाराणसी ।। वाराणसी के कचहरी में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें अधिवक्ताओं का आरोप है कि वाराणसी के लक्ष्मी हॉस्पिटल मेडिकल के विरोध में धरना प्रदर्शन हम लोग कर रहे हैं धरना प्रदर्शन में मौजूद पीड़ित अधिवक्ता अवनीश राय ने बताया कि उनके हाथ में फैक्चर हुआ था जिस का ऑपरेशन कराने के लिए लक्ष्मी मेडिकल गए थे जहां डॉक्टर ने उनके हाथ का ऑपरेशन किया था कुछ दिनों बाद उनके हाथ में इंफेक्शन हो गया था गलत ऑपरेशन से हाथ ठेला और विकलांग हो गया इसी सिलसिले में उन्होंने 8 फरवरी 2019को चिकित्सालय लक्ष्मी मित्तल पर गए और कहा कि चिकित्सा संबंधित कागजात मांगे तो अधिवक्ता को यह कह कर मना कर दिया गया कि शासन का आदेश है कि किसी भी प्रकार का कागज नहीं दिया जाएगा और जाइए जिला अधिकारी से बात कीजिए और जब अधिवक्ता 9 फरवरी को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया तो जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्मी मेडिकल के डायरेक्टर को नोटिस जारी कर बुलाया गया तो डायरेक्टर को यह आदेश किया गया कि पीड़ित का जो भी चिकित्सा संबंधित कागज की आवश्यकता हो उन्हें उपलब्ध करा जाए जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्मी मेडिकल को नोटिस जारी करने के बाद भी आज तक पीड़ित अधिवक्ता को कोई कागज उपलब्ध नहीं कराया गया जिस पर अधिवक्ता अवनीश राय ने यह बताया कि लक्ष्मी मेडिकल के निदेशक डॉक्टर अशोक सिंह का यह हाल है कि सुबह में जिस पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी के डॉक्टर साहब सदस्य बन जाते हैं इस समय वर्तमान में भाजपा की सरकार है और भाजपा को कलंकित करने के लिए अशोक राय भाजपा में शामिल हो गए अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती और अस्पताल प्रशासन और निदेशक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए धरना प्रदर्शन में सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे
रिपोर्टर