मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का उद्घाटन
- Hindi Samaachar
- Mar 02, 2019
- 221 views
मिर्ज़ापुर । मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का उद्घाटन रेल अपने सम्मानित यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है इसी कड़ी में शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर नवीनीकृत शास्त्री उद्यान एवं नवनिर्मित वाहन पार्किंग स्टेशन भवन के सुंदरीकरण नवनिर्मित चार स्वचालित सीढ़ियां तथा नवनिर्मित दितीय प्रवेशद्वार एवम सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार का उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के कर कमलों द्वारा किया गया मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सुविधा मिलने से वृद्ध एवं शारीरिक रूप से अशक्त यात्रियों को एवं द्वितीय प्रवेशद्वार की सुविधा से सोनभद्र लालगंज एवं मध्य प्रदेश के सीधी जिला से आने वाले यात्रियों को मिर्जापुर स्टेशन पर प्रवेश करने में विशेष सुविधा मिलेगी एवं समय की बचत भी होगी यात्रियों की सुविधा हेतु लगभग ढाई करोड़ की लागत से प्लेटफॉर्म संख्या 1. 2. प्लेटफॉर्म संख्या दो और 3 पर एवं दितीय प्रवेश द्वार पर एक पुल 4 स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई है लगभग 30 लाख की लागत से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण एवं लगभग 50 लाख की लागत से शास्त्री उद्यान का नवीनीकरण एवं समीकरण तथा नवनिर्मित वाहन पार्किंग निर्माण किया गया है इस अवसर पर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी ने माननीय मंत्री जी एवं अन्य गणमान्य का स्वागत करते हुए इलाहाबाद मंडल की उपलब्धियां एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने अपने संबंधों से इलाहाबाद मंडल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए भारत सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के अंत में मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर एक प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर विधायक गण सदस्य प्रेस एवं मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधि गण अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग कुमार गुप्ता मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल तथा मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण एवं क्षेत्र के सम्मानित श्रोता गण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर