
सुविधा शुल्क न देने पर प्रधानमन्त्री आवास योजना से नाम काटने का लाभार्थियों ने लगाया आरोप
- Hindi Samaachar
- Mar 06, 2019
- 245 views
मामला चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामगढ़ का
सोनभद्र । चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामगढ़ के निवासी कृष्णानन्द पुत्र जयप्रसाद ने दस हजार की रिश्वत न देने पर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम काटने का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में शिकायत की है।उक्त व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में 60वें नम्बर पर था,ग्रामप्रधान व सेक्रेटरी ने आवास दिलाने के लिए उससे दस हजार रुपये की मांग किया लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह उक्त रिश्वत की राशि को नही दे सका तो उसका नाम अपात्र घोषित करते हुए काट दिया गया।अपात्र घोषित करने के लिए कारण दर्शाया गया कि लाभार्थी को पूर्व में आवास का लाभ मिल चुका है,जबकि तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में कृष्णानन्द ने दावा किया है कि उसे पूर्व में किसी तरह के सरकारी आवास का लाभ नही मिला है।अब मामले में कितनी सत्यता है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
रिश्वत मांगने का आरोप सरासर झूठ है,सूची में नाम था या नही ये मुझे जानकारी नही है,सूची देखकर ही बता पाएंगे । ---कमला प्रसाद ग्राम प्रधान
रिपोर्टर