
देवघर: मधुपुर के कार्मेल स्कूल की बिल्डिंग ढ़ही, स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 08, 2019
- 389 views
मनोज कुमार का रिपोर्ट
देवघर जिला के मधुपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। प्राप्त खबर के अनुसार मधुपुर अवस्थित कार्मेल स्कूल के बिल्डिंग का एक हिस्सा अचानक से ढ़ह गया। बताया जा रहा है कि स्कूल आज बंद था जिसकी वजह से बच्चे स्कूल में उपस्थित नहीं थे। स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बिल्डिंग पुरानी थी और खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी थी। निश्चित तौर पर बिल्डिंग गिरने की इस घटना के पीछे स्कूल मैनजमेंट की लापरवाही है।
बहरहाल घटना के बाद स्कूल के आसपास भारी भीड़ जमा हो गयी। देवघर जिला के उच्च पदाधिकारी को जानकारी मिलने के बाद पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के तहत निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी ।उच्च पदाधिकारी इस मामले की छानबीन कर रही है और साथ में बहुत ही कठोर ढंग से इनके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर