होली व चुनाव में खलल डालने वालों की अब खैर नहीं

वाराणसी ।। जनसा थाना परिसर में बुधवार को अपराहन शांति सौहार्द गोष्टी का एक आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम राजातालाब जयप्रकाश आर्य व सीओ सदर सतेंद्र पी तिवारी ने होली और चुनाव के मद्देनजर उपस्थित ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व कई गांव के संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष चुना व होली के समस्याओं की जानकारी दी और उसके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया सीओ सदर सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उत्कृष्ट कार्यो से एसएसपी आनंद कुलकर्णी खुश होकर उन्हें प्रोत्साहित भी किए हैं उन्होंने कहा कि एक और अच्छे कार्य करने वाले थानाध्यक्ष और दरोगावो को भी समय-समय पर बड़े अफसरों से सम्मान मिलता रहेगा गोष्टी में अधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने की लोगों से अपील की और जलालपुर के ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को बताया कि होलिका के स्थान को लेकर कई साल से ग्राम पंचायत में विवाद चल रहा है एसडीएम ने मामले का समाधान कराने का आश्वासन दिया वहीं co सतेंद्र तिवारी ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि जनता से साम नजस्य की स्थिति बनाकर उनके समस्याओं का निस्तारण करें गोष्टी में थाना अध्यक्ष जनसा संजय सिंह एसआई मनीष मिश्रा ऐसा ही सही पाल यादव अजय कुमार यादव आदित्य सिंह जनार्दन दुर्गेश यादव कमलेश वर्मा हरिशंकर सिंह संदीप सिंह अजय गौड़ के साथ ही प्रधान और कई गांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पांडे मंबास पटेल विजय कुमार मौर्य प्रधान रामचंद्र सिंह प्रधान मनीष सिंह प्रधान प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य शीतला प्रसाद यादव बृजेश मिश्रा रंगू दुबे आदि उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट