50 लाख की लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

जौनपुर/आजमगढ़। जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डिहिया बाजार में बुधवार को सराफा कारोबारी के यहां हुई 50 लाख की लूट के मामले में आजमगढ़ सिधारी थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक किलो सोना और 11 किलो चांदी बरामद हुए हैं।

आजमगढ़ डीआईजी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इन बदमाशों में से चार पर 25 25 हजार का इनाम घोषित है। पकड़े गए बदमाशों में दीपक तिवारी चैबाहर खुटहन जौनपुर, दिग्विजय सिंह गोविंदपुर थाना आसपुर जिला प्रतापगढ़, सारंगधर सिंह गोठाव बरदह, अजय यादव पश्चिमपुरा कंधरापुर और प्रमोद यादव हजारेमल थाना बरदह आजमगढ़ के हैं।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट