
मनोहर पारिकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
- Hindi Samaachar
- Mar 18, 2019
- 224 views
प्रयागराज ।। भा ज पा कार्यकर्ताओं की बैठक युवा भा ज पा नेता उमेश तिवारी के नेतृत्व में मलाकहरिहर में सम्पन्न हुई जिसमें कार्यकर्ता ओ ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, उमेश तिवारी ने कहा कि ऐसे नेता की पूर्ति नही हो सकती सरल व्यक्तित्व के धनी, आम जनता के बीच लोकप्रिय ,उनकी कमी देश में महसूस होती रहेगी, मौके पर, सोनू पाण्डेय, गुड्डू राजा, अमित मिश्रा, नीरज त्रिपाठी, अनुराग पान्डे, संजय केसरी,कप्तान यादव, अजय सोनी, सोनू शर्मा, मुलायम सिंह यादव, आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर