प्रतिदिन अनैतिक संबंध से तंग आकर प्रेमिका ने की संपादक नित्यानन्द पांडेय की हत्या

प्रतिदिन अनैतिक संबंध से तंग आकर मृतक संपादक पांडेय की प्रेमिका ने साथीदार की सहायता से की हत्या, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
संवाददाता, भिवंडी ।समाचार पत्र कार्यलय में काम करने वाली  २४ वर्षीय युवती के साथ प्रेमसंबंध कायम होने के बाद इससे प्रतिदिन शारीरिक सुख प्राप्ति की मांग करने से तंग आकर प्रेमिका ने साथीदार की सहायता से संपादक नित्यानंद पांडे की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला पुलिस जांच में प्रकाश में आया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  प्रेमिका ने साथीदार की सहायता से संपादक को  उत्तन स्थित समुद्र किनारे  ' रो हाउस ' दिखाने के बहाने एक कार में बैठाकर पहाड पर लेजाकर उसे कोल्ड्रिंक में बेहोशी की औषध दिया। उसके बाद बेहोशी की हालत में दोनों ने रस्सी से कार में ही उसका गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी,।हत्या करने के बाद साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से भिवंडी तालुुका के खार्डी ,पायगांव  के निकट निर्जनस्थल  के नाले में  मृतदेह फेक दिया था।मृतक नित्यानंद पांडे (४६) की हत्या के मामले में अंकिता मिश्रा (२४)  हत्या प्रकरण में प्रेमिका तथा सतीश मिश्रा इन दोनों  हत्यारों के नाम हैं। मृतक संपादक नित्यानंद पांडे का मीरारोड परिसर में इंडिया अनबाउंड नामक साप्ताहिक समाचार पत्र व  मासिक मैग्जीन का कार्यालय है।उसी कार्यालय में आरोपी अंकिता  मिश्रा पूर्व तीन वर्षों से सहायक के रूप में  काम कर रही थी।उसी दरम्यान नित्यानंद एवं अंकिता का आपस में प्रेम संबंध कायम हो गया था और उनके दरम्यान शारीरिक संबध प्रस्थापित थे। इसके बाद पांडे दो वर्षों से प्रेमिका के साथ प्रतिदिन शारिरिक सुख की मांग करने लगा। जिसकारण वह नित्यानंद के प्रतिदिन के कार्यो से तंग आचुकी थी।इसी प्रकार इंडिया अनबाउंड नामक साप्ताहिक समाचार पत्र व  मासिक मैग्जीन छपाई का काम  आरोपी सतीश मिश्रा के प्रिंटिंग प्रेस में होता था जिसका  छपाई का बाकी पैसा देने के लिए नित्यानंद पांडे आरोपी सतीश को देने के लिए टालमटोल कर रहे थे।मीरारोड कार्यलय में आरोपी अंकिता काम कर रही थी और सतीश मिश्रा छपाई का बकाया  मांगने के लिए जाता था जिसमें दोनों आरोपियों की जान पहचान हो गई थी, दोनों ने नित्यानंद पांडे का काटा साफ करने की ठान ली।उक्त संदर्भ में नियोजित प्रमाणे मृत नित्यानंद को १५ मार्च को मीरारोड कार्यलय में बुलाकर रो हाउस दिखाने के बहाने एक कार में बैठकर पहाड पर लेकर गए और उसे कोल्ड्रिंक में बेहोशी की औषध पिलाया।उसके बाद बेहोशी की हालत में  दोनों ने रस्सी से उसका गला दबाकर निर्मम हत्या की।हत्या करने के बाद साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से भिवंडी तालुुका के अंजूरफाटा - चिंचोटी रोड पर खार्डी गांव के निकट निर्जनस्थल पर स्थित नाले में  मृतदेह फेंक दिया था।मृतक नित्यानंद पांडे शुक्रवार से ही लापता था इसलिए मृतक की पत्नी पूनम ने काशीमिरा पुलिस स्टेशन में शनिवार को लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।परंतु रविवार को भिवंडी तालुका पुलिस को खार्डी  गांव सीमांतर्गत रास्ते से सटे नाले में नित्यानंद का मृतदेह फेंका हुआ मिला। भिवंडी तालुुका पुलिस ने छानबीन कर दोनों हत्यारोपियों को हिरासत में लिया और उनके विरुद्ध हत्या सहित विविध धाराओं के अनुसार मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २७ मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त हत्या प्रकरण की विस्तृत जांच भिवंडी तालुुका पुलिस कर रही है। 

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट