
देवेंद्र सिंह सबसे उत्कृष्ट प्रत्यासी, भारी समर्थन दें - विजय मिश्र
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Mar 25, 2019
- 788 views
कल्याण : देवेंद्र सिंह कल्याण लोकसभा में सबसे उत्कृष्ट प्रत्यासी हैं और उन्हें भारी समर्थन देकर विजयी बनाएं उक्त आह्वाहन विजय मिश्र ने हिंदी समाचार के उप संपादक अनुपम त्रिपाठी के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित लोगों से किया।
हिंदी समाचार के महाराष्ट्र हेड विजय मिश्र ने उपस्थित लोगों को यह बताया कि किस तरह से समाज की एकजुटता ने अन्य पक्षों के नेताओं को समाज बंधुओं के सामने सरणागत होने के लिए बाध्य कर दिया है। यही नही समाज की यह एकजुटता एक मिशाल बनने जा रही है जो भविष्य की राजनीति में एक नया दौर स्थापित करेगी।
उपस्थित समाज ने उन्हें यह भरोसा दिलाया कि समाज बंधु समाज के नाम पर किसी भी तरह से विचलित होने वाले नही है भले ही किसी भी तरह की लालच दी जाय लेकिन वह समाज का ही काम करेंगे।
गौरतलब हो कि हिंदी भाषी समाज की तरफ से कल्याण लोकसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे देवेंद्र सिंह को समाज ने प्रतिनिधित्व करने की कमान सौंपी है। और अब वह दिन दूर नही जब हिंदी भाषियों का डंका न केवल कल्याण में बल्कि सम्पूर्ण महाराष्ट्र में अपना परचम लहराएगा।
रिपोर्टर