गंगा में डूबने से इंटर के छात्र की हुई मौत ।

झूँसी थाने के अंतर्गत नैका गाँव के 4 बच्चे बादल,वीरेंद्र,सचिन,हर्ष(सभी लड़को की उम्र16-17 के बीच),नागेश्वर घाट पर गंगा स्नान करने गए थे,चारो बच्चे स्नान के  समय अचानक बीच गंगा में डूबने लगे,जिसमे से बादल,वीरेंद्र,हर्ष को तो लोगो की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया,लेकिन सचिन पुत्र महेश को काफी खोजने के बाद मृत बाहर निकाला गया,सचिन बगई स्थित शांति इंटर कालेज का 12 का छात्र था,घर वालो का रो रो कर बुरा हाल।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट