नक्सल क्षेत्रों के 151 महिलाओं में बांटे गए इमदाद

सभी लोग भयमुक्त होकर करे मतदान- डीआईजी

सोनभद्र ।। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त व शतप्रतिशत मतदान को प्रेरित करने को लेकर अति दुरुह नक्सल प्रभावित थाना कोन के चाचीकला चौकी क्षेत्र के झारखंड बार्डर के जंगलों मे गुरुवार को डीआईजी विंध्याचल पियुष श्रीवास्तव पुलिस अधिक्षक सोनभद्र सलमान ताज पाटिल ,एडिशनल एसपी अरुण कुमार दीक्षित,148 वटालियन 2 प्लाटून सीआरपीएफ ,पीएसी, व झारखंड पुलिस समेत भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ बार्डर के जगंलों मे सघन काम्बिंग करते हुये उस क्षेत्र मे निवास करने वाले ग्रामीणों से जायजा लेते हुये भयमुक्त होकर जीवन यापन करने की अपील करते हुये सभी को शतप्रतिशत मतदान करने का अपील किये।सघन कांम्बिग के पश्चात नक्सल चौकी चाचीकला मे अधिकारियों ने जनचौपाल लगाकर क्षेत्र की समस्या के बारे मे उपस्थित ग्रामीणों से पुछे।जहाँ ग्राम प्रधान चाची कला मिथिलेश कुमार ने मोबाइल टावर लगवाने का मुद्दा उठाये,वही पूर्व प्रधान लक्ष्मी जायसवाल ने योजनाओं को क्रियान्वयन मे अनियमितता का आरोप लगाते हुये खुली बैठक कर निष्पक्ष रूप से पात्र लोगों को लाभ दिलाने की मांग भी उठाया, क्षेत्र मे पहली बार आये पुलिस अधिक्षक ने ग्रामीणों से रुबरु होते हुये कहा कि पहले और आज मे बहुत परिवर्तन हुया है उतरोत्तर विकास हो रही है नक्सली का उल्मुंलन हो चूका है सभी लोग भयमुक्त होकर अपना काम करें। किसी भी तरह के संदिग्ध या अवांछनीय तत्व दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे पुलिस आपकी सेवा मे सदैव तत्पर है।डीआईजी व एसपी ने चौकीदारों को भी दायित्व बोध कराया।अन्त कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत अति गरीब 151 महिलाओं को 5-5 किलो खाद्यान्न व एक एक साडी का भी वितरण किये। काम्बिंग व चौपाल मे मुख्य रूप से डीआईजी, एसपी के अलावा,148 सीआरपीएफ  कमांडेंट राजीव रंजन, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, इस्पेक्टर शिवप्रताप वर्मा,चौकी इंचार्ज चाचीकला विजयशंकर राय,बागेसोती गिरधारी सिंह, दरोगा बलवंत, अलखनाराण समेत भारी संख्या मे पुलिस व पीएसी व सीआरपीएफ के जवान साथ रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट