भाजपा विधायक ने योगी सरकार के मंत्री की कुत्ते से की तुलना

वाराणसी । सूबे की योगी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और एक भाजपा विधायक की जुबानी जंग जारी है। बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लिए कहा कि, वह राजनैतिक लाभ के लिए कहीं भी जा सकते हैं।वहीं ओमप्रकाश राजभर ने एक दिन पहले बनारस में शिवपाल यादव से मुलाकत की थी, उस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पर तंज कस्ते हुए कहा था कि हाथी चलते हैं तो कुत्ते भौंकते हैं।इसी बयान पर पलटवार करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ओमप्रकाश राजभर का स्वभाव बोल रहा है। हकीकत में लोभ के लिए कहीं भी जाने का स्वभाव कुत्ते का होता है, ऐसे में राजनैतिक और आर्थिक लाभ के लिए कहीं भी जाना कुत्ते की पहचान है। उन्होंने कहा कि शिवपाल और मायावती जहां भी रोटी दिखाएंगे वो वहां दौड़ेंगे। भाजपा ने जो सम्मान उन्हें दिया है उसे वह पचा नहीं पा रहे है।वहीं भाजपा विधायक ने आजम खान पर आतंकवादियों से सम्बन्ध रखने का आरोप लगाया। आजम खान द्वारा मोदी के फिटनेस वीडियो पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि आजम खान का नाम हाजम खान रख देना चाहिए क्योंकि उनका शरीर भारत में है पर मानसिकता पाकिस्तानी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट