अनुबन्ध की अवधि पूर्ण हो गई लेकिन सड़क निर्माण अधूरा छोड़ दिया।


सोनभद्र । 22 किमी लम्बे कोन-विंढमगंज मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व ठेकेदार के बीच हुए अनुबन्ध की अवधि बीते 8 मार्च को ही खत्म हो गयी परन्तु अभी तक 5 किमी सड़क का निर्माण भी पूर्ण नहीं हो सका है।इसके अलावा पूरे सड़क पर बिछाई गयी सोलिंग उखड़ने लगे हैं तथा राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं, जहाँ बड़े वाहनों के टायर से ये सोलिंग छिटक कर सड़क किनारे के लोगों को चोटिल कर रहें हैं वहीं दोपहिया वाहन चालक आये दिन गिर कर चोटिल हो रहें हैं,साथ ही उड़ रहे धूल के गुबार से आम लोगों को चलना दूभर हो गया है।सड़क चौड़ीकरण के बाद सड़क के दोनों ओर जो बिजली के खम्भे लगे हैं सम्भावना है कि ओ भी सड़क निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद दुर्घटना के कारण बनेंगे।कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने जब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर किया था तो लोकनिर्माण विभाग पीएमजीएसवाई खण्ड के अधिशाषी अभियंता ने कहा था कि 8 मार्च 2019 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा तथा ये भी बताया था कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान जो भी बिजली के पोल सड़क किनारे पड़ रहें हैं उन्हें शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिख दिया गया है परंतु 8 मार्च तक न तो सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो सका न ही सड़क के पटरियों पर पड़ रहे बिजली के खम्भों को हटाने के लिए बिजली विभाग ने कोई कार्यवाही की।स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए सडकनिर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराते हुए पटरी पर लगे बिजली के खम्भों को भी शिफ्ट कराने की मांग किये हैं।

*कुछ जगहों पर वन विभाग के आपत्ति के कारण निर्माण कार्य शुरू होने में देर हुई थी जिसके कारण कार्य समय से पूर्ण नही हो सका,बिजली के पोलों को चिन्हित कर उन्हें शिफ्ट कराने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखा गया है,इस मद में धन आते ही पोलों को शिफ्ट कराए जाने का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा-सन्तराम सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीएमजीएसवाई खण्ड*

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट