रामनगर में स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली गई रैली


रामनगर (जौनपुर) ।  जनपद के बदलापुर तहसील के रामनगर स्थित  प्राथमिक विद्यालय रामनगर में स्कूल चलो अभियान के तहत  विद्यालय के प्रधानाध्यापक  अशोक पांडेय के  नेतृत्व में रैली निकाली गई ।इस कार्य मे प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक मनोज कुमार विश्वकर्मा, आशुतोष पांडेय, मोहित कुमार यादव तथा शिक्षा मित्र रेनू यादव, मंजू उपाध्याय ने भी भाग लिया । इस रैली में पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप कुमार गुप्ता , आशमा बेगम व कुछ ग्रामीणों ने  शामिल होकर विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया। इस रैली का उद्देश्य अभिभावकों से मिलकर उनको बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित न रह जाए इसके लिए जागरूक करना था । इस  कार्य की ग्रामीणों ने खूब सराहना की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट