शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जौनपुर। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के दुमदुमा ऊंचगांव मे बुधवार की दोपहर में 11000 वोल्टेज की तार गिरने से डेढ़ बीघा खड़े गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया। घटना करीब 2:00 बजे दोपहर की है। 11000 वोल्टेज की तार कट कर खड़ी गेहूं की फसल के खेत में गिरा जिसके चपेट में डेढ़ बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। संजय पांडेय, सुरेंद्र बहादुर पांडेय, प्रदीप कुमार पांडेय, संदीप कुमार पांडेय की फसल जल गया। जब धूंआ उठने लगा ग्रामीणों ने उसे देख कर दहशत में पड़ गए।ग्रामीणों ने आनन-फानन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों के पास फोन किया। विद्युत कर्मचारी अपना चपरासी भेज कर तार को कटवाया। विद्युत विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर घटना के काफी देर बाद पहुंचे। खेत में लगी आग से डरे सहमे ग्रामीण जलती हुई फसल से काफी दूर ही खड़े रहे। फसलों के जल जाने से किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा। सबसे बड़ी चिंताजनक बात यह है कि पूरे साल भर का खर्चा खेत से ही निकालते हैं। फसल नष्ट होने से उनके आर्थिक व मानसिक रूप से बहुत बड़ी हानि हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट