बिना परीक्षा दिए ही वापस लौटे मायूस परीक्षार्थी

जौनपुर। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के एस.वी.डी. गुरुकुल महाविद्यालय दुमदूमा ऊँचगांव जौनपुर के केंद्राध्यक्ष श्री अभिषेक उपाध्याय ने यह जानकारी दी की आज दिनांक       4 /4/2019 दिन बृहस्पतिवार ए को प्रथम पाली की बीएससी द्वितीय वर्ष की जंतु विज्ञान का द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा रद्द कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ऐसा इन कारण से किया गया क्योंकि प्रश्न पत्र में प्रश्न पूरी तरह से पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे गए थे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ हो चुकी थी और प्रश्न पत्रों का विवरण भी हो चुका है किंतु जब प्रश्न पत्र में प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर से पूछे जाने की जानकारी केंद्राध्यक्ष श्री अभिषेक उपाध्याय को मिली तो उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से फोन पर इस संबंध में वार्ता की और उन्हीं के निर्देश पर परीक्षा रद्द कर दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट