संज उठें माता के दरबार, नववर्ष चैत्रनवरात्र का कल से शुभारम्भ

पालघर। गुडीपाडवा यानि हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2076 नवरात्रि में माँ भगवती के पहले रूप माँ से शुरु होकर नौ रूपों की पूजा अर्चना एवं ब्रत उपवास शक्ति साधना का अनुठा आस्था से परिपूर्ण पूजन शुरु हो रहा है। जगह-जगह माता के मंदिरों की सजावट फिर से रंगरोगन करके श्रद्धालुओं की ओर से नो दिनों तक पूरे विश्वास से पूजन हवन एवं कुमारी पूजन करते हुए रामनवमी के दिन नवरात्रि का विश्राम होगा।

नवरात्रि में पहले दिन माँ शैलपुत्री दुसरें दिन माँ ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा, चौथे दिन माँ कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठें दिन माँ कात्यायनी, सातवें दिन माँ कालरात्रि, आठवें दिन माँ महागौरी और नवें दिन माँ सिद्धदात्री की विशेष पूजा अर्चना का विधान के अनुसार माता के मंदिरों में पूरी तरह तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।

जिले में पालघर मुख्यालय स्थित  जय अंबे माता शक्ति धाम पीठ के ट्रस्टी मनोज रामलखन मिश्रा के अनुसार इस बार देवी माँ के भक्तों के अपार श्रद्धा विश्वास के मद्देनजर भव्य तैयारियां की गयी है। जिससे श्रद्धालुओं को पूजन पाठ में कोई असुविधा नही हो।नौ दिवस माता के भजन, विशेष पूजन यजमानों द्वारा संक्लिपत संपूट पाठ पूरोहितो द्वारा किया जायेगा। 

औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व शक्ति पीठ के रुप में आस्था का केंद्र रहा श्री दुर्गा मंदिर मान,महागाँव लिंक रोड पर हरेक वर्ष की तरह नवचंडी महायज्ञ,कलश स्थापना के साथ कलश पूजनश्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं आरती, माता का श्रृंगार भजन जागरण,प्रसाद के साथ ही नवमी रविवार को विशेष हवानात्मक यज्ञ के बाद महाप्रसाद भ़ंडारा के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए श्री दुर्गा माता मान मंदिर के पुजारी संतश्री गुरु जी कहते है कि माता के आस्थाओं के आस्थावान भक्त दूर-दूर से प्रत्येक नवरात्रि में आकर नौ दिन हाजीरी लगाते है। विश्वास के साथ पूजन अर्चन करते हुए कलश.स्थापना कर पूजन में नित्य बहुमूल्य समय देकर मुरादों वाली माता से स्नेह भरा आशिष लेकर विदा होते है।

आजाद नगर बोईसर पश्चिम में श्रीबड़ी दुर्गा महरानीजी चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रमुख रेनू दुबे के अनुसार इस वर्ष भी चैत्रमास के नवरात्रि को लेकर आस्थावान देवीभक्तों ने श्रीबड़ी दुर्गा महरानीजी के मंदिर प्रांगण में विशेष हवन कुंड के साथ यजमानों के लिए किये जा रहे श्री देवी संपूट पाठ हेतु पूरोहितों को पहले से ही प्रबंध कर लिया है। बड़ी संख्या में लोग माता के आशिष हेतु पूजन पाठ यज्ञ हवन एवं संकीर्तन भजन के लिए उत्साहित नजर आ रहे है।

जय माँ काली दुर्गा मंदिर ,दुर्गा नगर,पास्थल गैसवाडी में दूसरें स्थापना दिवस पर हो रहे कार्यक्रम के तहद माता जी घटस्थापना से रामनवमी के दिन तक प्रत्येक दिवस विभिन्न तरह से देवी माँ के पूजन,पाठ कुमारी कन्याओं का सत्कार,भोजन,भजन एवं दुर्गा सप्तशती पाठ पूरोहितों से कराया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए ट्रस्टी सरोज कुंवर दुबे ने देवीभक्तों से माता के मंदिर में आर्शिवाद एवं पूजन के लिए सपरिवार आने का न्यौता दिया है।

          ●नवरात्रि पर बन रहे है नव शुभ संयोग●

        ज्योतिषाचार्य डाँ. एकदेव एस.श्रीनेत्र मुंबई की माने तो इस बार चैत्र नवरात्रि में नौ दिवस नौ शुभ संयोग भी बन रहे है। इस नवरात्रि में पांच सर्वाथ सिद्धि योग,दो रवि योग और दो रवि पुष्य योग का संयोग बन रहा है। श्रीमद देवीभागवत एवं देवीय ग्रंथों के अनुसार इस तरह के संयोग कम बनते है।ऐसे में माता के साधकों के लिए यह नवरात्र खाश रहने वाला है। सर्वाथ सिद्धि दुसरें चौथें पांचवें सातवें नौवें दिन शुभ योग बन रहा है। रेवती नक्षत्र,वैधृति योग में घटस्थापना के साथ माता का पूजन शुरू होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट