एनजीटी के आदेश का अनुपालन कराने में जिला प्रशासन हो रहा विफल नियम कानून की उड़ाई जा रही धज्जियां

सोनभद्र । जनपद के शक्तिनगर थाना से अनपरा व पिपरी थाना क्षेत्र तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाली गाड़ियों की तीव्रगति चलने से आये दिन सड़क पर कोयला गिर जाता है जिससे भयंकर प्रदूषण फैलता है कोयला का टूकड़ा सड़क पर जैसे ही गिरता है वही कोयला धूल में तब्दील हो जाता है,आने जाने वाले सड़क के राहगीरों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है । 

कोयला परिवहन में लगे ट्रेलर की गति सीमा 25  एनजीटी ने निर्धारित किया है । एनजीटी के इस आदेश को अमल कराने में जिला प्रशासन  आसफल साबित हो रहा है।

इस लिए आज भी ट्रेलर की गति 60 / 70 किमी घण्टा की रफ्तार से चल रही है । परिवहन विभाग और प्रदूषण विभाग सोनभद्र अपने दायित्व को पूर्ण करने में नाकाम हो गया है अत्यधिक गति से कोयला ढोने वाली गाड़ियों के संचालन से रोड दुर्घटनाएं घटित  रही है । परिवहन व उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र को चाहिए कि ऐसे गाड़ियों पर कार्यवाही कर एनजीटी के आदेश पालन कराये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट