जब कोतवाल ने मारा झाड़ू...

सीओ रामकरन भी किये बागवानीं..!


हरियाली युक्त स्वच्छ वातावरण की प्रतीक औराई कोतवाली

भदोही । पुलिस प्रशासन की 24 घंटे भाग-दौड़ वाली जिंदगी आखिरकार यहां कुछ क्षणों के लिये थम ही जाती है, जिसे एसपी सचींद्र पटेल की प्रेरणा बताया जा रहा है। 

गौरतलब है भदोही एसपी सचींद्र पटेल की प्रेरणा से विगत 1 वर्ष से ही विशेष विभिन्न अभियान चलाये गये हैं। इसी के मद्देनजर निरंतर सफाई अभियान ने कोतवाली परिसर की सूरत बदल दी है। विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाये गये वृक्षों से हरी पत्तियां निकलने लगी है। प्रत्येक रविवार को पूर्व की भांति इस रविवार सभी अघिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। कोतवाली औराई परिसर में झाडू लगाया। वृक्षों की देखभाल की गई। इसी दौरान अधीनस्थ जवानों के प्रोत्साहन हेतु औराई कोतवाल सुनील दत दूबे ने स्वयं जहां झाडू लगाया, वहीं वृक्षारोपण किये हुये पौंधौ की विशेष देखभाल औराई सीओ रामकरन ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट