बोलेरो की टक्कर से अधेड़ की मौत, बोलेरो सवार लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में की फायरिंग
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 11, 2019
- 375 views
संवाददाता करौंदी कला
सरपतहा थाना क्षेत्र के
एकडला गांव के पास बोलेरो की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दी। चक्काजाम का भी प्रयास किया। इस बीच मौके पर मौजूद पुलिस व भीड़ पर दो युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया। संयोग ही था कि गोली किसी को नहीं लगी। भीड़ ने दौड़ाकर दोनों को दबोच लिया और मारपीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। यह दोनों युवक क्षतिग्रस्त बोलेरो लेने आए थे। एसडीएम व सीओ के समझाने पर किसी तरह से परिवार के लोग शांत हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामनगर गांव निवासी किराना व्यवसायी मानिकचंद्र गुप्ता बाइक से कुछ सामान खरीदने बाजार जा रहे थे। जैसे ही एकडला के पास पहुंचे वैसे ही शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट मे आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने अस्पताल में ही पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन जब गांव के लोगों को पता चला कि दुर्घटना करने वाली गाड़ी मौके पर है तो लोग पहुंच गए और वाहन को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि वहां दो सिपाही तैनात भी थे। भीड़ ने चक्काजाम करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों के समझाने पर वह मुआवजे की मांग करने लगे। लगभग एक घंटे बाद बोलेरो मालिक के बेटा और बगल गांव का एक लड़का बाइक से मौके पर बोलेरो लेनेपहुंचे। सिपाही कमलेश गुप्ता ने मना किया तो एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। भीड़ ने दौड़ाकर दोनो युवको को पकड़ कर मारपीट करके पुलिस कौ सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई अरुण गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़े गए युवक सुल्तानपुर के करौदी थाना क्षेत्र के नागनाथपुर गांव निवासी अनिल कुमार तिवारी पुत्र राजेन्द्र तिवारी और बगल गांव के सजीवन पुत्र भागू निवासी बीबीपुर व ड्राइवर राजेन्द्र तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर