खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट से मौत, घंटों पोल पर लटका रहा शव
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 18, 2018
- 603 views
वाराणसी । यूपी के बलिया में बिजली विभाग की लापरवाही एक प्राइवेट लाइनमैन की जिंदगी
पर भारी पड़ गई। खंभे पर चढ़ कर काम करने के दौरान ही करंट आने से उसकी मौत हो गई।
लापरवाही की हद तब हो गई जब लाइनमैन का शव तीन घंटे ऐसे ही पोल के सहारे लटका रहा।
इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण
पहुंच गए तथा हो हंगामा शुरू कर दिए। परिजनों ने मौत की वजह विद्युत विभाग की
लापरवाही मानते हुए नारेबाजी करते हुए भीमपुरा-बरौली मार्ग जाम कर दिया।
वह दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ-साथ
मृतक की पत्नी को नौकरी और मुआवजों की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर सीओ
रसड़ा अवधेश चौधरी मौके पर पहुंचे और जाम को समाप्त कराने का प्रयास किये, लेकिन
परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे। विभागीय व उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग को
लेकर देर शाम तक जाम लगा रहा।
रिपोर्टर