जौनपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क हादसा।

जौनपुर। जौनपुर जिले के में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरसठी थाना क्षेत्र के गारोपुर गांव निवासी राजेश कुमार 20 पुत्र अमृतलाल अपने किसी रिश्तेदार को लेने के लिए जंघई जंक्शन जा रहे थे। वह जैसे ही गोधना के समीप पहुंचे ही थे तभी अनियंत्रित होकर बाइक समेत सड़क के बगल गड्ढे में जा गिरे। हेलमेट न लगाने के कारण सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जेब से मिले पहचान पत्र की वजह से युवक की पहचान हुई। सूचना मिलते ही परिजन थाने पहुंच गए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के बरजीकला गांव निवासी पारसनाथ सिंह 52 साइकिल से मधुपुर बाजार से घर लौट रहे थे। वह साइकिल से सड़क पार कर रहे थे तभी एक कार की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। वाहनों की लंबी कतार लग गई और मौके पर भारी संख्या में लोगों की  भीड़ जमा हो गई। सड़क जाम कर रहे लोग कार और चालक की गिरफ्तारी का मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त किए। दो दिन पहले रायपुर के पास भी सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तथा सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि   पवारा के पास टोल टैक्स से बचने के लिए भारी वाहन सुजानगंज से होकर गुजरते हैं। भारी वाहनों के दबाव के चलते इस सिंगल रोड पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि भारी वाहनों को इस रोड पर चलने के लिए सख्ती से रोक लगाया जाएगा ।महाराजगंज थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी रोहित 16 बेगूसराय बिहार निवासी मीघू 25 और प्रमोद 26 एक ही बाइक से बदलापुर जा रहे थे। सुबह भलुआही रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट