
इलाहाबादी गैंगवार में वाराणसी एसटीएफ को बड़ी सफलता हुई हासिल
- Hindi Samaachar
- May 22, 2019
- 466 views
वाराणसी ।। विगत 18 अप्रैल को प्रयागराज के झूसी में हुई प्रॉपर्टी डीलर सर्वेश तिवारी उर्फ बल्लू की हत्या का वाराणसी एसटीएफ ने किया खुलासा एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने आज प्रयागराज में हुई मुठभेड़ में घटना के मास्टरमाइंड विरेंद्र पटेल सहित दो स्कूटर आ तू सोच उर्फ राहुल पांडे और अभिषेक सोनी को झूसी में फ्लाईओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया घटना में प्रयुक्त 324 की दोनों पिस्टल भी बरामद की उक्त घटना में कल्लू सुनकर निवासी शिवपुर वाराणसी के माध्यम से संतोष यादव निवासी शिरडी झूसी प्रयागराज में भाड़े के सूत्रों से हत्या कर आया था संतोष यादव और कल्लू दोनों वर्तमान में नैनी जेल में बंद करलू सोनकर ने वीरेंद्र पटेल पुत्र स्वर्गीय अशोक पटेल निवासी सराय नंदन सुंदरपुर वाराणसी को ठेका देकर राहुल पांडे उर्फ आशुतोष पांडे पुत्र देवी प्रसाद पांडे निवासी प्रयागराज अभिषेक सोनी पुत्र राजेश सोनी निवासी विवेक सिंह निवासी मिर्जापुर को मौके पर भेजकर गोली मारकर हत्या कराई थी घटना के समय अभिषेक बाइक चला रहा था जबकि राहुल और विवेक ने गोली चलाई संतोष यादव का परिचित गुड्डू उर्फ निरहुआ यादव निवासी थाना सराय इनायत प्रयागराज सूत्रों को मोटरसाइकिल उपलब्ध कराया था तथा मौके का रे की कर कर बबलू तिवारी की पहचान कराई थी विवेक सिंह घटना के बाद सैदपुर गाजीपुर के अपने पुराने मुकदमा कर जेल चला गया है राहुल पांडे को अपराधी राजेश पायलट का साला है सूत्रों द्वारा संतोष यादव के कहने पर आज झूसी निवासी एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने की योजना थी संतोष यादव या हटाए अपने भाई की हत्या का बदला तथा प्राप्ति डीलिंग में आने वाली अड़चनों को दूर करने के उद्देश्य उसने हत्या करवाई थी ।
रिपोर्टर