अवैध रूप से साँप पकड़ खेल करानेवालो कि अब खैर नही

कल्याण ।। सांपों को पकड़कर उनका खेल दिखाने व उनकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले दो युवकों को वन विभाग अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से वन्य जीव को पकड़नेवालों में हड़कंप मच गया है ।

          गौरतलब हो कि अवैध रूप से वन्यजीव को पकड़कर उनको बेचने और उन्हें कैद करके खेल तमाशा दिखाने व स्टट कराने के मामले में काफी वृद्धि होती जा रही थी कुछ माह पूर्व हरे रंग के तोते(पोपट) से भविष्यवाणी का खेल दिखाने वालों पर भी वन विभाग ने कार्यवाही किया था और कई लोगो पर कार्यवाई करते हुए उनके चंगुल से तोते को आजाद करवाया था जिसके पश्चात तोते (पोपट) को लेकर खेल दिखाने वालों में डर फैल गया था और उन्होंने अपना यह व्यवसाय बंद कर दिया था उसी तरह सांपों का भी खेल दिखाने वालों की तादाद काफी संख्या में दिखलाई पड़ रही थी ऐसा ही वाक्य सोशल मीडिया पर वन विभाग के अधिकारियों ने देखी जिसके तहत उन्होंने कार्रवाई करते हुए डोंबिवली के देसले पाड़ा में रहने वाले जिगर भानुशाली और तुकाराम नगर के रहने वाले कुणाल लांडगे को गिरफ्तार कर उनके पास से सांप बरामद कर लिया वन विभाग उप संरक्षक डॉ जितेंद्र रामगांवकर ने बताया कि इन लोगों ने अवैध रूप से सांपों को पकड़ रखा था और उनसे स्टैंड करवा उसका फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे गिरफ्तार दोनों युवकों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और इस तरह के कृत्य करनेवालों की खोजबीन की जा रही है जो भी व्यक्ति वन्य जीवों को अवैध रूप से अपने पास रखा हुआ पाया जाएगा उसपर कारवाई की जाएगी । विभाग की इस कार्यवाई से साँपो का खेल दिखानेवालो में हलचल मच गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट