सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक रोजा इफ्तार पार्टी संपन्न

जौनपुर : उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जौनपुर द्वारा होटल रिवर व्यू के सभागार में शनिवार को पारंपरिक रूप से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक इस कार्यक्रम में विकास भवन एवं विकास खंडों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित सभी धर्म एवं वर्ग के लोगों ने शिरकत किया। नमाज के बाद हाजी आफताब अहमद ने मुल्क की तरक्की एवं खुशहाली के लिए दुआ कराई।
इफ्तार पार्टी के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.प्रदीप सिंह ने कहा कि रमजान के पाक महीने में रोजा अमीर और गरीब के बीच के फर्क को खत्म करता है तथा वक्त की पाबंदी सिखाता है। बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के अनुयाई एक साथ बैठकर इफ्तार करते हैं एवं गले मिलकर सभी के खुशहाली एवं दुआ सलामती की कामना करते हैं। डीपीआरओ कार्यालय के वरिष्ठ लेखाकार रईस अहमद एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक वकार अहमद ने समसामयिक शेरो शायरी सुनाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया। प्रमोद शर्मा ने "दोनों मिलकर होली खेले,दोनों ईद मनाए,चलो एक ऐसा हिंदुस्तान बनाएं" सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। 
कार्यक्रम में डॉ रामकृष्ण यादव,मो. जावेद, जितेंद्र यादव,मुस्ताक अहमद,साजिद अंसारी, आसिफ अंसारी, नन्हकू यादव, गयासुद्दीन,राय साहब सिंह,राम अवतार यादव, श्री प्रकाश सिंह, मूलचंद राम,श्रवण श्रीवास्तव,सियाराम यादव,सतीश चंद,रोशन श्रीवास्तव,प्रदीप सिंह बब्बू,शैलेंद्र विक्रम माझिल, सुजीत सिंह, तारिक बाबू ,अमित सोनकर, नागेंद्र यादव,कृष्ण कुमार मिश्र, प्रदीप श्रीवास्तव, रामकृष्ण पाल, विनोद सहाय,दुर्गेश तिवारी, अमर बहादुर यादव,अजय मौर्या,सत्य प्रकाश सिंह,राम लाल पाल, हौसला प्रसाद सिंह,नजीर अहमद, अब्दुल कलाम,मोहम्मद अरशद इमरान फैजान मो. खालिद, इरफान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट