प्रशाशन नहीं कर रहा सहयोग ग्रामीण परेशान

*प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण*

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत ग्राम धनापुर उत्तरी  में कराया जा रहा है प्रशासनिक अधिकारियों की सहयोग से अवैध निर्माण। बता दें कि चकबंदी प्रक्रिया के बाद मुताबिक रकबा का कब्जा पर दखल दे दिया गया मौके पर कोई भी ग्राम समाज की पैमाइश नहीं की गई। परंतु इस समय मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से मौके पर ग्राम समाज नंबर सृजन किया जा रहा है ।जिससे पुश्तैनी भूमधरी भूमि भूमिधरों की रकबा कम हो जा रही है ।जिसके विषय में प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है । प्रशासनिक  अधिकारियों के मिलीभगत से जो अवैध निर्माण हो रहा है ।जिसके कारण लोगों में काफी तनाव है क्योंकि भूमिधरों का जमीन का रकवा कम हो रहा है ।भूमिधरों का आराजी नंबर 352, 354 355, और 356 है ।मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि भाजपा सरकार में इतना शासन शख्तहोने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी कर रहे मनमानी। वहां उपस्थित रहे मुकुंद शंकर पाण्डेय, प्रभा शंकर पाण्डेय, कृपा शंकर पाण्डेय, पन्नालाल दुबे, राकेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार पाण्डेय, भगवती प्रसाद पाण्डेय, चंद्र देव पाण्डेय,देवी प्रसाद पाण्डेय,राजन दुबे ,मनमोहन दुबे, आदि लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन से हम यही उम्मीद करते हैं की मौके पर आकर यहां पर उचित न्याय करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट