
उनुरखा की जर्जर सड़क खोल रही प्रशासन की पोल
- अनुरुध्द दुबे सुल्तानपुर Anurudha Dubey
- Jun 24, 2018
- 334 views
अखण्डनगर (सुल्तानपुर) : उनुरखा गाव की एकमात्र सड़क जो क्षेत्रीय बाजार को जोड़ती है बहुत ही जर्जर स्थिति में है। सड़क में बड़े बड़े खड्डे प्रशासन की पोल खोल रहे हैं।
स्थानीय लोग इस कदर परेशान हैं कि आपात स्थिति में डायल 100 व एम्बुलेंस भी गांव तक नही पहुंच पा रही है। सड़कों के खड्डे में गिरने से आये दिन कोई न कोई यात्री चोटिल हो रहा है बावजूद इसके प्रशासन मूक बना हुआ है।प्रशासन के ग़द्दामुक्त सड़कों के दावे का सच इस सड़क को देखकर लगाया जा सकता है।
रिपोर्टर