लोगों ने किया जेई की पिटाई
- Hindi Samaachar
- Jun 19, 2019
- 249 views
जौनपुर ।। शाहगंज कोतवाली में सोमवार की रात नगर पालिका परिषद चेयरमैन आवास के सामने दबंगों ने पीएम आवास सत्यापन के दौरान कहासुनी होने पर सरेआम अवर अभियंता की पिटाई कर दी। नगर पालिका परिषद के पीड़ित जेई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बसपा सभासद के पति, पुत्र व आठ-दस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित सभासद पति को गिरफ्तार कर लिया है। भीड़ ने चेयरमैन के आवास के सामने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा और नारेबाजी भी की।
जेई विनीत प्रताप सिंह सोमवार की रात करीब 9:30 बजे अंबेडकर नगर मोहल्ले में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का सत्यापन करने गए थे। वहां पर उनका मोहल्ले की सभासद सरोजा देवी के पति राम दवर, पुत्र मक्खन व मोहल्ले की भीड़ से कहासुनी हो गई। लोगों का आरोप था कि जेई सत्यापन के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग कर रहे थे। कहासुनी के बाद भीड़ अभद्रता पर उतर आई तो जेई पास में ही स्थित पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल के आवास परिसर में चले गए। पीछे-पीछे पहुंची भीड़ ने जेई की पिटाई कर दी। तब जेई ने चेयरमैन आवास के एक कमरे में जाकर दरवाजा भीतर से बंद कर भीड़ के आक्रोश से खुद को बचाया। भीड़ ने चेयरमैन के आवास के सामने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा व नारेबाजी की। जेई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सरकारी कामकाज में बाधा, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभासद पति राम दवर को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्टर