आढ़त की पांच दुकानें जलकर राख

वाराणसी(मनीष मंगलम)। सब्जी मंडी राजातालाब में की दोपहर आग लग जाने से आढ़त की पांच दुकानें जलकर राख हो गई। दोपहर बाद आढ़त में बांस और पालिथीन के सहारे बने झोपड़ियों में आग उठने देख स्थानीय लोगों ने उसे बुझाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आगलगी में दीपक पान वाले भोला, पटेल नींबु वाले,जंगी लाल,बाबा जलपान की दुकान व राम सूरत आढ़तिया की दुकानें जल गईं। आग के कारणों का पता चल नहिं सका।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट