
बांका के सांसद झाझा आने से कार्यकर्ताओ मे खुशी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 22, 2019
- 374 views
जमुई से देवेन्द्र कुमार कि रिपोर्ट
जमुई ।।आज बांका के सांसद गिरधारी यादव के झाझा आगमन पर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर के साथ दर्जनो भर संघ के सदस्य के नेतृत्व मे उनका प्रचड जीत पर अभिवादन किया गया मौके पर गौरव सिंह राठौर ने उनके क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ के लिए कोई ठोस पहल करने की मांग की है । जिसपर उन्होंने अपना सहमति जताई ओर इस दिशा पर अवश्य पहल देने की बात कही है वही उन्होंने यह भी कहा कि हम सब लगातार इस पहलू कार्यरत है मेरा हमेशा से ही मकसद रहा है कि क्षेत्र का विकास हर तबके के साथ मिलकर करूंगा ।
रिपोर्टर