जालसाजी का शिकार हुआ हेड कॉन्स्टेबल खाते से निकला 50 हजार

जौनपुर ।। पुलिस डाल-डाल तो साइबर अपराधी पात-पात। इस बार जालसाजों ने पुलिस महकमे के हेड कांस्टेबल को ही निशाना बनाकर बैंक खाते से 49,999 रुपये उड़ा लिए। शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूर्व में शहर कोतवाली में तैनात रह चुके हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद यादव मौजूदा समय में जीआरपी थाना चारबाग, लखनऊ में कार्यरत हैं। उनका परिवार शहर के कालीकुत्ती मोहल्ले में रहता है। दुर्गा प्रसाद यादव का भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा रुहट्टा में खाता है। तीन दिन पहले एक जालसाज ने दुर्गा प्रसाद यादव के मोबाइल फोन पर कॉल कर खुद को स्टेट बैंक का शाखा प्रबंधक अंकित कुमार मिश्र बताते हुए खाता अपडेट करने के बहाने तुरंत एटीएम, आधार व पैन कार्ड के नंबर सहित पूरा विवरण व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराने को कहा। यहीं दुर्गा प्रसाद यादव गच्चा खा गए। बिना कुछ विचारे पूरी जानकारी व्हाट्सएप पर दे दी। अगले दिन उनके मोबाइल फोन पर खाते से 49,999 रुपये निकल जाने का मैसेज आया। बैंक गए तो शाखा प्रबंधक ने छानबीन कर बताया कि आपके साथ फ्राड हुआ है। तब दुर्गा प्रसाद यादव ने कोतवाली में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस जालसाजी, धोखाधड़ी व चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट