धरना प्रदर्शन के बाद हुआ पत्रकार पर हमले का मुकदमा दर्ज

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र अन्तर्गत गांव हल्ले द्वारिकापुर में लोकतन्त्र के चतुर्थ स्तम्भ पत्रकार के ऊपर हमले के प्रकरण में पत्रकारों के विशाल धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन को आख़िर झुकना पड़ा । पत्रकार पर जानलेवा हमला व उससे लूटपाट जैसे गम्भीर अपराधों का मुकदमा दर्ज हो गया । इसी के साथ पत्रकारों का धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया । उक्त विशाल धरना प्रदर्शन में पूरे जिले के पत्रकारों ने हिस्सा लिया था । बताते चलें कि गांव हल्ले द्वारिकापुर में गत सोमवार को प्रधान देवशरण यादव की हत्या हो गयी थी । उक्त हत्या से आक्रोशित होकर मृतक प्रधान देवशरण यादव के समर्थकों ने हत्यारोपियों के गांव पर हल्ला बोल दिया था और कई घरों में तोड़फोड़ भी की थी । उनके उग्र ताण्डव की अगली कड़ी में कई मोटरसाइकिलें व ट्रैक्टर जला दिये गये थे । समाचार संकलन करने गये पत्रकार राजेश मिश्र के ऊपर भी गुण्डों ने जानलेवा हमला किया, उनका चश्मा तोड़ डाला, मोबाइल व पैसे छीन लिये थे, और यह सब पुलिस के सामने हुआ था, पुलिस मूकदर्शक बनी रही । थाने पर मुकदमा भी नहीं लिखा जा रहा था । मजबूर होकर पत्रकार संगठन को क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन करना पड़ा । तब जाकर कहीं प्रशासन नींद से जागा और उक्त विषय में मुकदमा दर्ज किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट