मारपीट में दंपति सहित 12 घायल

जौनपुर ।। जिले में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में दंपती समेत 12 लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।खुटहन के कपसियां गांव में मोबाइल फोन चार्जिंग को लेकर विवाद में अंसार नामक युवक ने अपने भाई रियाज अहमद व भाभी आस्मां को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पीएचसी से आस्मां को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरौनी पूरब पट्टी गांव में आपसी कहासुनी के दौरान मुन्ना लाल गिरि को कथित दबंग ने पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसे केराकत सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सकरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने से अधेड़ सत्तार अली, जोहरा, साबिया व अफ़साना पत्नी सलमान को घायल हो गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में आबादी के विवाद को लेकर मारपीट में दो सगे भाई अरविद व अरुण घायल हो गए। दोनों को मुंगराबादशाहपुर पीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव में बुधवार की रात भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने उमा शंकर की पत्नी अजय लक्ष्मी, पुत्री पूजा व इंदू पत्नी ज्ञानेंद्र को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट