
नल जल योजना फेल पेयजल के लिए हो रही मारामारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 28, 2019
- 444 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
बरहट (जमुई ) ।। नूमर पंचायत के कटका गांव मे पीने के लिए पानी का मारामारी हो रही है । महादलितो के इस बस्ती मे पेयजल की कोई व्यवस्था नही है । यहां मुख्यमंत्री नल जल योजना पूर्णतः फेल है । इस योजना के अंतर्गत नल तो लगा दिया गया है परंतु इस नल से पानी की सप्लाई कभी नही होती है । यहां के लोग बगल से गुजरने वाली नदी मे गड्ढ़े खोदकर अशुद्ध पानी पीने के लिए मजबूर है।भीषण गर्मी के कारण गड्ढे मे भी इतना पानी निकलता है कि सभी को पर्याप्तमात्रा मे पानी नही मिलता यहां के लोगो का माने तो मुख्यमंत्री नल जल योजना से लगे मोटर और टंकी से दबंग किस्म के लोग अपने खेतो मे पटवन करते है । लेकिन इन महादलितो की बस्ती के लोगो को पीने का पानी नसीब नही होता है । इस भीषण गर्मी मे पेयजल संकट के बीच इन लोगो को भगवान् भरोसे छोड दिया गया है ।
ग्रामीण क्या कहते है - ग्रामीण कुंती देवी, पलटू देवी लीला देवी सरिता देवी, उमिला देवी का कहना है कि हम लोगो का ये रोज का काम है । पानी के लिए हमेशा लड़ाई होती है । चुनाव के समय नेता जी आते है और बड़े -बड़े लुभावने वादे करते है । उसके बाद हम महादलितो को देखने वाला कोई नही है ।
रिपोर्टर