
देसी शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 28, 2019
- 352 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। स्थानीय रेल पुलिस 12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस से भारी मात्रा देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार युवक की पहचान पटना के बाढ गांव के मुन्ना कुमार के रूप मे हुई है । बताया जाता है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस के झाझा पहुंचे ही रेल पुलिस के द्वारा बोगी की जांच की जा रही थी । उसी दौरान सामान्य बोगी मे एक व्यक्ति बैग मे देशी शराब के साथ बैठे हुए था । रेल पुलिस को देखकर शराब माफिया बोगी से भागने का प्रयास किया पुलिस ने उसे पकड लिया । उसके पास से बरामद बैग से 250 पाउच देशी मसालेदार शराब बरामद किया । युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया
रिपोर्टर