एक बार फिर से कांप उठा टीडी कॉलेज परिसर

जौनपुर । तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर पहले हुए विवाद की आग आज तक ठंडी नहीं हो पायी। नतीजा सोमवार को एक बार फिर कालेज परिसर में गोली चली। कुछ दबंग युवकों ने एक छात्र को गोली मार दी जो बांह में लगी है। गोली से मौके पर भगदड़ मच गया। पुलिस आनन फानन में उठाकर जिला अस्पताल ले गयी। 

जानकारी के अनुसार टीडी कालेज के छात्र राज विक्रम सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी समोधपुर थाना सरपतहां सोमवार को अपरान्ह दो बजे अपनी बाइक से टीडी कालेज परिसर से एक कम्प्यूटर सेण्टर पर जा रहा था। जैसे वह व्यायाम शाला के पास पहुंचा एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और लक्ष्य बनाकर गोली मारी गोली विक्रम सिंह की बायीं हाथ के कंधे के पीछे में लगी परिसर में गोली चलते ही भगदड़ मच गयी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचे और जख्मी छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया सूचना मिलते ही एसपी सिटी डा. अनिल कुमार पांडेय भी पहुंचे और घायल का हाल चाल लिया। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और मनीष यादव नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने घायल छात्र राज विक्रम सिंह के भाई देवांश की तहरीर पर मनीष यादव, ललित व आनन्द यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी डा. पांडेय ने बताया कि छात्रों के दो गुटों में पुरानी रंजिश चली आ रही है। कुछ माह पूर्व राज विक्रम सिंह 307 के मामले में जेल गया था और 14 दिनों तक जेल में रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट