जमीनी विवाद के चलते हुआ मारपीट, 12 महिलाएं घायल

जौनपुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत 16 लोग घायल हो गए। खेतासराय में हुई मारपीट की घटना में हमलावरों ने घर में घुसकर दो बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी।खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली गांव में शुक्रवार की देर रात रास्ते के खड़ंजे को लेकर विवाद होने पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चल गईं। एक पक्ष की मनीता पत्नी सुजीत, माधुरी पुत्री लालबहादुर, अनीशा पत्नी लालबहादुर व दूसरे पक्ष की अमरावती पत्नी महेंद्र व बृजेश घायल हो गए। प्रथम पक्ष के घायलों को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं सीधा गांव में पड़ोसियों ने भूमि विवाद को लेकर तहसीन बानो पत्नी अबू जैद को पीटकर घायल करने के साथ ही घर में रखी बाइकों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव में शनिवार को लाल बहादुर विवादित खेत की ट्रैक्टर से जोताई करा रहा था। उसके सगे भाई नंदलाल व पन्नालाल ने विरोध किया। इसी को लेकर हुई मारपीट में दोनो भाई व नंदलाल की पत्नी प्रेमलता और पुत्र कक्कू घायल हो गए। पंवारा थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में शनिवार की सुबह आबादी की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के अशोक कुमार, मानिकचंद, राजा, संजय व शकुंतला जबकि दूसरे पक्ष से मंत्री प्रसाद व उनकी पत्नी शीला देवी घायल हो गईं। सभी को सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट