
निलंबन के बावजूद होती रही दवाओ की बिक्री
- Hindi Samaachar
- Jun 25, 2018
- 332 views
भदोही(दिनेश यादव)। जिले में संचालित दवा की दुकानों पर नियमानुसार दवाओं के वितरण की दिशा में औषधि निरीक्षक द्वारा की जा रही कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस क्रम में आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए औषधि निरीक्षक अमित कुमार बसंल की टीम द्वारा गोपीगंज स्थित न्यू प्रसाद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान एच-1 औषधि, ट्रेमोडोल टैबलेट के नमूने क्रय विक्रय रिकार्ड न होने पर उसे सील किया गया। बताया जाता है कि जांच के दौरान पाया गया कि उक्त दवा की दुकान का लाइसेंस थोक पर हुआ है, लेकिन वह फुटकर कार्य करती हुई पाई गई। औषधि निरीक्षक ने बताया कि इसी अनियमितता की रिपोर्ट 3 अगस्त 2017 को उच्च स्तर पर भेजी गई थी। वहीं दुकान का लाइसेंस 13 सितम्बर 17 से 3 जनवरी 18 तक निलंबित रहने की अवधि के दौरान भी लाखों रूपये की दवाओं के क्रय विक्रय होने का प्रमाण भी मिला है। कहा कि आज की हुई कार्रवाई की रिपोर्ट उच्च स्तर पर भेज दी जायेगी।
रिपोर्टर