बार काउन्सिल को निर्देश, लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव कराएं

प्रयागराज ।।  बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एसोसिएशन का चुनाव 13 माह बीत जाने के बाद भी नहीं कराए जाने की शिकायत पर यह आदेश दिया है।

प्रयागराज. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने यूपी बार कौंसिल को लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव कराने का निर्देश दिया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एसोसिएशन का चुनाव 13 माह बीत जाने के बाद भी नहीं कराए जाने की शिकायत पर यह आदेश दिया है। चुनाव कराने के लिए भारतीय विधिज्ञ परिषद ने यूपी बार कौंसिल के पांच सदस्यों की कमेटी (एल्डर कमेटी) भी गठित कर दी है, जिसे लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव कराने का दायित्व सौंपा है।

मेटी में यूपी बार कौंसिल के सदस्य अब्दुल रज्जाक खां, अखिलेश कुमार अवस्थी ,जानकी शरण पांडेय, प्रशांत सिंह अटल एवं जय नारायण पांडेय शामिल हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कमेटी को सीओपी के आधार पर मतदाता सूची तैयार कर लखनऊ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव कराने का आदेश दिया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सचिव श्रीमांतो सेन यह आदेश यूपी बार कौंसिल के सचिव आरसी मिश्र को भेजा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट