
मजाक बना अतिक्रमण हटाओ अभियान , फिर से सजी दुकाने
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 01, 2019
- 352 views
संवाददाता जमुई से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट हिंदी समाचार
जमुई ।। शहरी क्षेत्रो मे अतिक्रमण हटाने का अभियान महज औपचारिकता थी । अब तो यह मजाक जैसा लगने लगा है । वजह यह है कि 20 जून से 28 जून तक शहर के विभिन्न स्थानो से नगर परिषद् जमुई और नगर पंचायत झाझा के द्वारा प्रति दिन 5 से 10 हजार रूपये का खर्च कर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था । इस अभियान मे जैसे ही नगर परिषद् जमुई मे शहर के कचहरी चौक से महाराज गंज बाजार तक का अतिक्रमण हटाया जाने लगा सभी फुटपाथी दुकानदार खाली कर दिए । कई दुकान के आगे लगा छपरी भी हटा दिया गया । कई दुकान के सिढी और चवुतरे भी तोडा गया लेकिन उसी दिन जैसे - जैसे अतिक्रमण हटाने बाली टीम आगे बढते गई पीछे पीछे ठेला और फुटपाथी दुकाने सजने लगी देखते ही देखते सड़कों की स्थिति पहले जैसा हो गया और फिर से सड़कों पर जाम की स्थिति दिखने लगी । यही हाल झाझा नगर पंचायत मे भी देखा जा सकता है
रिपोर्टर