
सड़क हादसे में अवकाशप्राप्त शिक्षक समेत गंगा स्नान करने आयी एक श्रद्धालु की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 01, 2019
- 580 views
बछवाडा से राकेश कु०यादव की रिपोट (हिन्दी समाचार)
बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। थाना क्षेत्र के क्षमटिय ढाला के समीप एनएच 28 पर दो बाईक की भिड़ंत में गंगा स्नान करने आयी एक महिला की मौत हो गयी । प्रत्यक्षदर्शियों नें बताया कि जायजपट्टी (दलसिंहसराय) निवासी राजकुमार राकेश अपनी पत्नी अर्चना भारती एवं पुत्री खुशबु कुमारी के साथ गंगा स्नान करने आयी थी । गंगा स्नान कर वापस लौटने के क्रम में एनएच 28पर एक अज्ञात बाईक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी । जिसमें उपरोक्त महिला एवं उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गयी । आनन-फानन में स्थानीय लोगों नें ईलाज हेतु नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया । अर्चना भारती की मौत हो गयी । मौत के बाद परिजनों नें शव को वापस आपने गांव ले गया । इधर रानी गांव के समीप एनएच 28 पर स्थानीय निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक विसम्भर राय की मौत अज्ञात ट्रक की चपेट में आने के कारण मौत हो गयी । ग्रामीणों नें बताया कि उक्त शिक्षक रानी चौक से वापस अपने घर लौट रहे थे । इसी क्रम में एनएच 28 पार करने के क्रम में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये । आनन-फानन में स्थानीय लोगों नें उक्त घायल को ईलाज हेतु स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां अवकाशप्राप्त शिक्षक की मौत हो गयी ।
रिपोर्टर