
इलाज के लिए चाहिए थे पैसे, उठाया ऐसा कदम देखकर हर कोई हुआ सन्न
- Hindi Samaachar
- Jul 02, 2019
- 245 views
प्रयागराज ।। प्रयागराज में चोरी की नीयत से सोमवार भोर में अजय कुमार विश्वकर्मा मुंडेरा एसबीआई में आरी लेकर घुस गया। हालांकि लॉकर काटने में नाकाम रहने के बाद वापस जाते वक्त पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि इलाज के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी इसलिए वह चोरी करने बैंक में घुसा था। पुलिस ने बताया कि सोमवार भोर में करीब 2.45 बजे एक युवक एसबीआई की मुंडेरा शाखा में आरी लेकर घुस गया। खिड़की की ग्रिल काटकर भीतर दाखिल होने के बाद उसने लॉकर कक्ष के चैनल गेट के कुंडे को तोड़ दिया। इसके बाद वहां लगे दूसरे लोहे के गेट की सिटकनी को काटकर लॉकर कक्ष में आ गया। हालांकि वह लॉकर तोड़ने में भी नाकाम रहा। इसके बाद उसने शाखा प्रबंधक के कक्ष में जाकर वहां रखी लोहे की आलमारी को भी तोड़ने का प्रयास किया। साथ ही रोकड़ काउंटर पर जाकर भी पहुंचा। नगदी नहीं मिलने पर आरोपी करीब 3.30 बजे बैंक से निकलकर वापस जा रहा था। इसी दौरान नजर पड़ने पर गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में वह इधर उधर की बातें करने लगा, जिस पर उसे थाने ले जाया गया। जिसके बाद उसने हकीकत बयां की। बताया कि कान के इलाज के लिए उसे 4-5 लाख रुपयों की जरूरत थी इसलिए वह बैंक में चोरी करने घुसा था।
रिपोर्टर