लूट की झूठी सूचना पर पुलिस हलकान
- Hindi Samaachar
- Jul 03, 2019
- 180 views
जौनपुर ।। मामला खुटहन थाना क्षेत्र का है ।लूट की झूठी सूचना पर थाना पुलिस मंगलवार को घंटों हलाकान हुई। छानबीन में मामला लेन-देन के विवाद का निकला। पुलिस ने तब राहत की सांस ली। दोनों पक्षों को शांति भंग में पाबंद कर चालान कर दिया।
रामनगर गांव निवासी फूले निषाद नामक युवक ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि वह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की घनश्यामपुर शाखा से दस हजार रुपये निकाल कर घर जा रहा था। रास्ते में बीबीपुर गांव की एक महिला और उसकी मां ने उसे रोककर घास का गट्ठर उठाने में मदद करने को कहा। आरोप लगाया कि जैसे ही वह उनके पास पहुंचा दोनों ने उसकी आंख मे मिट्टी झोंक दी और जेब में रखे रुपये लेकर भाग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस फूले निषाद को साथ लेकर बैंक शाखा गई। वहां छानबीन में पता चला कि उसने खाते से पैसे निकाले ही नहीं थे। पुलिस तब उसे आरोपित महिला के घर ले गई। वहां छानबीन में लेन-देन के विवाद की बात सामने आई। पुलिस के सामने ही दोनों आपस में भिड़ गए। लूट की सूचना फर्जी पाए जाने पर पुलिस ने दोनों को शांति भंग में पाबंद कर दिया।
रिपोर्टर