श्रावणी मेले के दौरान चौकस रहे पुलिस अधिकारी : आईजी एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ, व एसएसबी के साथ भी की बैठक दिए निदेश

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार 

जमुई ।। भागलपुर जोन आईजी बिनोद कुमार ने बुधवार को व्यस्त कार्यक्रम के बीच दो अलग अलग बैठकों के साथ जमुई पुलिस अनुमंडल अन्तर्गत घटित लूटकांड की समीक्षा की । 

    आईजी ने श्रावणी मेला की तेयारी की समीक्षा बैठक मे अघिकारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया । वरीय पुलिस पदाधिकारीयो को उन्होंने कांवरिया वेश मे संदिग्ध लोगो पर भी नजर रखने की हिदायत देते हुए कहा अघिकांश घटनाओ को अंजाम कांवरिया वेशघारीयो दारा ही दी जाती है । उन्होंने पुलिस गश्त और ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया । श्रावणी मेला समीक्षा बैठक के दौरान एसपी जे रेड्डी के अलावा एसडीओ रामपुकार सिंह, झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, मुख्यालय डीएसपी लालबाबू यादव मौजूद थे ।

     नक्सलीयो के खिलाफ अभियान करे तेज 

     आईजी विनोद कुमार ने एसपी आवास पर अर्द्धसैनिक बलों के अघिकारीयों तथा पुलिस पदाधिकारीयों के साथ नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बैठक की । उक्त बैठक मे अभियान की समीक्षा के साथ नक्सलीयो के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया है । उन्होंने समाज की मुख्यधारा से भटके युवको को मुख्यधारा मे शामिल करने पर भी जोर दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट