
नपा में करोड़ो रूपये का घोटाला
- Hindi Samaachar
- Jun 26, 2018
- 323 views
स्थानीय विधायक ने खोला नपा के खिलाफ मोर्चा, लगाया आरोप
भदोही(दिनेश यादव)। नगर के स्टेशन रोड स्थित पकरी चौराहे स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में पत्रकारों से वार्ता कर स्थानीय विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने नगर पालिका परिषद के खिलाफ जम कर आग उगले। करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। उन्होंने नपा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ भी खूब निशाना साधा। साथ ही नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे अथवा कराए गए कार्यों के एक-एक बिंदु की जांच कराने की बात पत्रकार वार्ता में विधायक द्वारा कही गई। अपने ही पार्टी के नपा अध्यक्ष के खिलाफ विधायक का यह तल्ख तेवर से नपा के होश उड़ गए हैं। वहीं दोनों के बीच खींच रही खाईं से नगर के छुटभैया किस्म के नेता भी सकते में है जो दोनों ही जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रह कर अपनी राजनैतिक दुकान को चला रहे थे। विधायक का यह तल्ख तेवर नगर पालिका परिषद के विकास कार्यों का जांच कराने में कामियाब होगा यह तो फिलहाल अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन खींच रही खाईं के चलते राजनैतिक दुकान चलाने वाले छुटभैया व लेबन चूस टाइप के नेताओं की दुकानें बंद हो सकती है।
रिपोर्टर