डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बाल संरक्षण समिति की बैठक

अमेठी के  संवाददाता रामशंकर जायसवालहिंदी समाचार

अमेठी ।। जिलाधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने बाल संरक्षण से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 1090, 100, व 181 की जानकारी के लिए जन जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष लंबित मामलों की समीक्षा एवं निस्तारण की कार्यवाही की जाए।जिलाधिकारी ने आई. सी. पी. एस. में आवंटित बजट का  नियमानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ सदुपयोग किया जाए साथ ही बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली गैर सरकारी संगठनों के संपर्क सूत्र तथा अन्य विवरण  जनपद की वेबसाइट तथा बाल संरक्षण के उद्देश्य से संचालित विभिन्न बेब साइटों पर अपलोड कर दिया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम, पास्को एक्ट एवं आईसीपीएस के लिए ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों को विभिन्न कानूनों की जानकारी होने से विभिन्न प्रकार के अपराधों में कमी आएगी। 

उन्होंने कहा कि आम लोगों को किशोर न्याय अधिनियम, पास्को एक्ट एवं आईसीपीएस की जानकारी न होने से भी अपराध हो जाते हैं, लेकिन कानून की जानकारी होने से लोग सजा के डर से अपराध करने से गुरेज करेंगे।  जिलाधिकारी ने कहा कि महिला, किशोरियों एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। आईसीपीएस अंतर्गत ब्लॉक चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं, तथा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि धूम्रपान निषेध अधिनियम अंतर्गत 18 से कम आयु के बच्चों द्वारा धूम्रपान सामग्री के सेवन, क्रय-विक्रय तथा बाल विवाह की प्रथा पर प्रभावी अंकुश के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। जिले में बाल श्रम रोकने, ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर अभिभावकों व शिक्षकों के बीच मासिक बैठक आयोजित की जाए। बैठक का संचालन जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी विद्या देवी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, एडीआईओ शिव दर्शन यादव, एआरटीओ एलबी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट