भिवंडी में बढ़ा हुआ मतदान महायुति को जीत की हैट्रिक दिलाएगा... कपिल पाटिल

भिवंडी। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में 2019 की तुलना में इस साल छह फीसदी मतदान बढ़ा है। वर्ष 2019 में 53 फीसदी तथा इस बार 59.89 फीसदी मतदान हुआ है। बढ़े हुए वोट किसे मिलेगा इसको लेकर बहस शुरू है। 

महाविकास आघाड़ी के सुरेश म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा और निर्दलीय निलेश सांबरे के समर्थकों के बीच जीत की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कहा है कि नागरिकों ने जीत के लिए वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है। महायुति के नेताओं ने दो महीने तक महायुति के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से अपील की कि वे विकास के नजरिए से वोट करें क्योंकि यह चुनाव देश के लिए है। इसलिए इस बार ज्यादा वोटिंग हुई है। कपिल पाटिल ने विश्वास व्यक्त किया है कि महायुति विकास के मुद्दे पर प्रचार कर रही है जबकि विपक्ष धर्म व जाति के नाम पर चुनाव लड़ रहे है। इस चुनाव में वें जरूर सफल होंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन मुझे वोट के आर्शीवाद से हैट्रिक जीतने का मौका दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट